यह ख़बर 16 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

ऑल्टो 800 बाजार में, कीमत 2.44 लाख से शुरू

खास बातें

  • देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने मारुति ऑल्टो का नया संस्करण पेश किया। पेट्रोल और सीएनजी विकल्प वाले इस वाहन की कीमत 2.44 लाख रुपये से 3.56 लाख रुपये के बीच है।
नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने मारुति ऑल्टो का नया संस्करण पेश किया। पेट्रोल और सीएनजी विकल्प वाले इस वाहन की कीमत 2.44 लाख रुपये से 3.56 लाख रुपये के बीच है।

पेट्रोल संस्करण वाली नई ऑल्टो की कीमत 2.44 लाख रुपये से 2.99 लाख रुपये के बीच है। कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 22.74 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

वहीं सीएनजी संस्करण वाले इस वाहन की कीमत 3.19 लाख रुपये से 3.56 लाख रुपये के बीच है और कंपनी का दावा है कि यह एक किलो सीएनजी में 30.46 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिंजो नाकानिशी ने संवाददाताओं से कहा, हम लोगों ने नई ऑल्टो की बुकिंग सितंबर के अंत में शुरू की और अबतक 10,000 ऑर्डर मिल चुके हैं। उन्होंने कहा, सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन और मारुति सुजुकी के करीब 200 इंजीनियरों ने चार साल से अधिक की मशक्त के बाद संयुक्त रूप से इस वाहन का विकास किया है।