खास बातें
- प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 21.70 अंकों की तेजी के साथ 17,243.84 पर और निफ्टी 9.20 अंकों की तेजी के साथ 5,243.60 पर बंद हुआ।
मुम्बई: देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को मामूली तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 21.70 अंकों की तेजी के साथ 17,243.84 पर और निफ्टी 9.20 अंकों की तेजी के साथ 5,243.60 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सेचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 37.12 अंकों की तेजी के साथ 17,259.26 पर खुला। सेंसेक्स ने 17,274.69 के ऊपरी और 17,135.76 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। टाटा पावर (3.83 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.85 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.63 फीसदी), एसबीआई (2.37 फीसदी) और आईटीसी (2.19 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (2.89 फीसदी), गेल इंडिया (1.82 फीसदी), इंफोसिस (1.63 फीसदी), ओएनजीसी (1.42 फीसदी) और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (1.42 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.70 अंकों की तेजी के साथ 5,254.10 पर खुला। निफ्टी ने 5,255.80 के ऊपरी और 5,211.85 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। मिडकैप 16.31 अंकों की गिरावट के साथ 6,370.45 पर और स्मॉलकैप 8.25 अंकों की गिरावट के साथ 6,792.31 पर बंद हुआ।
बीएसई के 13 में से पांच सेक्टरों तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (1.99 फीसदी), वाहन (0.85 फीसदी), बैंकिंग (0.48 फीसदी), रियल्टी (0.18 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.15 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई में गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे पूंजीगत वस्तु (0.95 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.94 फीसदी), धातु (0.90 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.72 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.63 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1337 शेयरों में तेजी और 1432 में गिरावट रही, जबकि 150 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।