यह ख़बर 17 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बजट और मौद्रिक समीक्षा से नहीं मिली बाजार को ताकत

खास बातें

  • आम बजट और मौद्रिक समीक्षा आने जैसी महत्वपूर्ण आर्थिक घटनाओं के बावजूद निवेशक उत्साहित नहीं दिखे।
मुम्बई:

देश के शेयर बाजारों में बीते सप्ताह सुस्ती रही। आम बजट और मौद्रिक समीक्षा आने जैसी महत्वपूर्ण आर्थिक घटनाओं के बावजूद निवेशक उत्साहित नहीं दिखे।

शुक्रवार को लोकसभा में आम बजट पेश किए जाने के बाद बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 37.04 अंक गिरकर 17466.2 पर बंद हुआ जबकि इससे पिछले सप्ताह सेंसेक्स 17503.24 पर बंद हुआ था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15.65 अंकों की गिरावट के साथ 5317.9 पर बंद हुआ।

बीते सप्ताह 15 मार्च को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा अर्ध तिमाही मौद्रिक समीक्षा में प्रमुख ब्याजों दरों के अपरिवर्तित रहने के कारण भी बाजार को निराशा हाथ लगी थी। इसके बाद उस दिन सेंसेक्स में 243 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गई थी।

इसी तरह शुक्रवार को आम बजट में वित्तीय बाजार के लिए कुछ खास घोषणा नहीं होने से निवेशकों में निराशा देखी गई।

साप्ताहिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शामिल डीएलएफ (5.6 फीसदी), सन फार्मा (5.2 फीसदी), टीसीएस (4.8 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (4.7) शेयरों में अच्छी गिरावट दर्ज की गई।

सप्ताह के दौरान वैश्विक स्तर पर देखें तो एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखा गया।  

सप्ताह के दौरान जापान के निक्केई सूचकांक में 2.02 फीसदी जबकि हांगकांग के हेंगसेंग में 1.1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। चीन के शंघाई कम्पोजिट सूचकांक में 1.42 फीसदी की गिरावट रही।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यूरोपीय बाजारों में हालांकि इस दौरान अच्छी तेजी रही। ब्रिटेन का एफटीएसई 100 में 1.33 फीसदी की जबकि जर्मन के डीएएक्स सूचकांक में 4.03 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। फ्रांस के सीएसी 40 में तीन फीसदी से अधिक की तेजी रही।