खास बातें
- कमजोर वैश्विक रुख तथा उच्च मुद्रास्फीति के कारण ब्याज दर बढ़ने की आशंका से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 244 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।
मुंबई: कमजोर वैश्विक रुख तथा उच्च मुद्रास्फीति के कारण ब्याज दर बढ़ने की आशंका से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 244 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 244.31 अंक की गिरावट के साथ 16,453.76 अंक पर बंद हुआ। इस गिरावट के साथ जुलाई-सितंबर तिमाही में सेंसेक्स 9.6 प्रतिशत नीचे आया जो पिछले तीन साल में सर्वाधिक गिरावट है। सेंसेक्स में बृहस्पतिवार को 252 अंक की तेजी दर्ज की गई थी। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 72.20 अंक गिरकर 4,943.25 अंक पर बंद हुआ। धातु, रियल्टी तथा बैंकिंग खंड के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई। कारोबारियों के अनुसार खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ने से निवेशकों में ब्याज दर बढ़ने की आशंका है। 17 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति 9.13 प्रतिशत थी जबकि इससे पूर्व सप्ताह में यह 8.84 प्रतिशत थी। एशियाई क्षेत्र में कमजोर रुख तथा यूरोपीय बाजार में धीमी शुरुआत से बाजार पर असर पड़ा। यूरो रिण संकट एवं अमेरिका में आर्थिक वृद्धि दर धीमी होने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद सर्वाधिक भारांश रखने वाला इंफोसिस 0.64 प्रतिशत गिरा। टीसीएस 2.15 प्रतिशत तथा विप्रो 2.30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।