
डिजिटल मैपिंग करने वाली कंपनी मैपमाईइंडिया ने नौ दिसंबर को शुरू होने वाले अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 1,000-1,033 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. कंपनी का 1,040 करोड़ रुपये का आईपीओ नौ दिसंबर को खुलेगा और 13 दिसंबर को बंद होगा. हालांकि एंकर निवेशकों के लिए बोली की प्रक्रिया आठ दिसंबर को होगी.
आईपीओ में कंपनी अपने प्रवर्तकों एवं मौजूदा शेयरधारकों के पास स्थित 10,063,945 शेयरों की ही पेशकश करेगी. रश्मि वर्मा के पास 42.51 लाख शेयर, क्वालकॉम एशिया पैसिफिक के पास 27.01 लाख शेयर और जेनरिन कंपनी के पास 13.7 लाख शेयर हैं. बाकी 17.41 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री अन्य शेयरधारकों की तरफ से की जाएगी.
फिलहाल इस कंपनी में प्रवर्तक रश्मि वर्मा की हिस्सेदारी 35.88 फीसदी और राकेश कुमार वर्मा की हिस्सेदारी 28.65 फीसदी है.
सार्वजनिक निर्गम में अगर शेयरों की बिक्री ऊपरी मूल्य दायरे पर होती है तो 1,039.6 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है.
निर्गम में आधे शेयरों को पात्र संस्थागत निवेशकों , 15 प्रतिशत शेयरों को गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है जबकि 35 प्रतिशत शेयर खुदरा निवेशकों के लिए रखे गए हैं.
श्रीराम प्रॉपर्टीज के आईपीओ का मूल्य दायरा तय
उधर, श्रीराम प्रॉपर्टीज ने आठ दिसंबर को खुलने वाले 600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में शेयरों के लिए 113-118 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है. श्रीराम प्रॉपर्टीज का आईपीओ आठ दिसंबर से शुरू होकर दस दिसंबर तक खुला रहेगा. हालांकि एंकर निवेशकों के लिए बोली सात दिसंबर को खुल जाएगी.
पहले कंपनी बिक्री के लिए 550 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश करने वाली थी लेकिन बाद में उसे घटाकर 350 करोड़ रुपये कर दिया गया. इस तरह आईपीओ का आकार भी 800 करोड़ रुपये से कम होकर 600 करोड़ रुपये हो गया है.
कंपनी ने बताया कि आईपीओ में 250 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों के अलावा बिक्री के लिए रखे गए 350 करोड़ रुपये के पुराने शेयर भी शामिल होंगे.
बिक्री के लिए रखे जाने वाले (ओएफएस) शेयरों में ओमेगा टीसी साब्रे होल्डिंग्स 90.95 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री करेगी जबकि टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज 8.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी. टीपीजी एशिया एसएफ 92.20 करोड़ रुपये और मॉरीशस इंवेस्टर्स लिमिटेड 133.5 करोड़ रुपये मूल्य के अपने शेयरों की पेशकश करेंगी.
इस निर्गम में कंपनी के कर्मचारियों के लिए तीन करोड़ रुपये मूल्य के शेयर आरक्षित होंगे. कर्मचारियों को अंतिम निर्गम मूल्य से 11 रुपये प्रति शेयर की छूट भी मिलेगी. इस कंपनी की दक्षिण भारत के रियल एस्टेट बाजार में अच्छी मौजूदगी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)