दुनियाभर के देशों की सरकारें बड़ी टेक कंपनियों के लिए नियम बनाने में पिछड़ीं : चंद्रशेखर

 फिक्की के आयोजन ‘इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (आईजीएफ)' में चंद्रशेखर ने कहा कि इंटरनेट जो अच्छाई की ताकत रहा है वह जोखिमभरा हो गया है, जिसमें उपभोक्ता को नुकसान पहुंच सकता है और अपराध के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

दुनियाभर के देशों की सरकारें बड़ी टेक कंपनियों के लिए नियम बनाने में पिछड़ीं : चंद्रशेखर

राजीव चंद्रशेखर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दुनियाभर के देशों की सरकारें और इंटरनेट फोरम बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों के ऐसे नवाचारों के लिए कानून बनाने के मामले में पिछड़ रहे हैं जो समाज को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने यह बात कही है. फिक्की के आयोजन ‘इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (आईजीएफ)' में चंद्रशेखर ने कहा कि इंटरनेट जो अच्छाई की ताकत रहा है वह जोखिमभरा हो गया है, जिसमें उपभोक्ता को नुकसान पहुंच सकता है और अपराध के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘लंबे समय से दुनियाभर के देशों की सरकारें, आईजीएफ तथा ज्यादातर फोरम आवश्यक नियमों के निर्माण के मामले में इन बड़े निजी मंचों और बड़े प्रौद्योगिक मंचों से पिछड़ रहे हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘हम लंबे समय से इनके साथ नवोन्मेषकों और नवाचारों के तौर पर बर्ताव कर रहे हैं जबकि इन नवोन्मेषों में ऐसे नवोन्मेष भी हो सकते हैं जो समाज और लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं और अन्य व्यवधान पैदा कर सकते हैं.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि सरकार व्यवस्थित तरीके से धीरे-धीरे वैधानिक नीति रूपरेखा बना रही है.