खास बातें
- मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने शनिवार को उम्मीद जताई कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को स्वीकृति दे देंगी।
कोलकाता: मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने शनिवार को उम्मीद जताई कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को स्वीकृति दे देंगी।
बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के दबाव के कारण केंद्र सरकार ने खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को अनुमति देने की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।
भारत चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बसु ने कहा कि यदि उनके (ममता) साथ इस मुद्दे से सम्बंधित मुद्दों पर ठीक तरह से चर्चा की जाए, तो मेरे खयाल से वह मान जाएंगी कि यह पश्चिम बंगाल के आम लोगों, किसानों और उपभोक्ताओं के लिए अच्छा है।
अर्थशास्त्री ने कहा कि बहुराष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा खुदरा क्षेत्र में व्यापक स्तर पर संचालन शुरू करने से किसानों को आर्थिक लाभ होगा।