यह ख़बर 29 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

महेंद्र सिंह धोनी ने आयकर के रूप में दिए 20 करोड़ रुपये

महेंद्र सिंह धोनी की फाइल तस्वीर

पटना:

बिहार और झारखंड क्षेत्रों से आयकर संग्रह 2013-14 में उल्लेखनीय रूप से 28 प्रतिशत बढ़ा है। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 20 करोड़ रुपये का आयकर का भुगतान किया है। एक आयकर अधिकारी ने शुक्रवार को यह बात कही।

व्यक्तिगत आयकरदाता की श्रेणी में धोनी लगातार छठे साल शीर्ष पर रहे हैं। प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, पटना आरके राय ने संवाददाताओं से कहा कि वित्तवर्ष 2013-14 में शुद्ध कर संग्रह लक्ष्य 7,448 करोड़ रुपये रखा गया है, जबकि आयकर विभाग बिहार और झारखंड में रिफंड के समायोजन के बाद पहले ही 7,222.6 करोड़ रुपये संग्रह कर चुका है।

उन्होंने कहा कि प्रतिशत के रूप में बिहार और झारखंड क्षेत्र से आयकर संग्रह 28 प्रतिशत बढ़ा, जबकि इससे पिछले वित्तवर्ष 19.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। राय ने कहा कि इस क्षेत्र से अग्रिम कर संग्रह पिछले साल के मुकाबले 35 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी कर के भुगतान के मामले में सीसीएल, रांची तथा बीसीसीएल, धनबाद पहले नंबर पर रहे। सीसीएल तथा बीसीसीएल दोनों ने क्रमश: 751.99 करोड़ रुपये तथा 396.04 करोड़ रुपये कंपनी कर के रूप में दिए।

उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत श्रेणी में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 20 करोड़ रुपये का आयकर का भुगतान किया। यह लगातार छठा साल है, जब उन्होंने सर्वाधिक कर का भुगतान किया है। बिहार में आम चुनावों में काले धन के उपयोग के खिलाफ आयकर विभाग की मुहिम के बारे में पूछे जाने पर राय ने कहा कि विभाग केंद्र तथा राज्य सरकार की एजेंसियों के साथ इस दिशा में कदम उठा रहा है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com