खास बातें
- दवा कंपनी ल्यूपिन को दिसंबर 2012 में समाप्त तिमाही के दौरान 335.2 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 42.57 फीसदी अधिक है।
नई दिल्ली: दवा कंपनी ल्यूपिन को दिसंबर 2012 में समाप्त तिमाही के दौरान 335.2 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 42.57 फीसदी अधिक है।
मुंबई स्थित मुख्यालय वाली इस कंपनी को इससे पिछले साल इसी तिमाही में 235.1 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल एकीकृत बिक्री भी 37.62 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 2,465.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल इसी तिमाही में 1,791.7 करोड़ रुपये रही थी।
ल्यूपिन के प्रबंध निदेशक कमल के शर्मा ने कहा, अमेरिकी बाजार में बिक्री बढ़ने के कारण कंपनी के इस तिमाही के बेहतर परिणाम रहे। इसके अलावा हमारे शुद्ध लाभ में भी तेजी दर्ज की गई।