यह ख़बर 25 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

विस्तार के लिए जापानी मॉडल अपनाएगी ल्यूपिन

खास बातें

  • दवा कंपनी ल्यूपिन लैटिन अमेरिका, यूरोप और कनाडा जैसे बाजारों में अधिग्रहण के जरिये विस्तार का जापानी मॉडल अपनाएगी।
New Delhi:

दवा कंपनी ल्यूपिन लैटिन अमेरिका, यूरोप और कनाडा जैसे बाजारों में अधिग्रहण के जरिये विस्तार का जापानी मॉडल अपनाएगी। मुंबई मुख्यालय वाली इस कंपनी ने जापानी बाजार से अगले दो साल में 30 करोड़ डॉलर से अधिक के कारोबार का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने हाल में वहां आईराम फार्मास्युटिकल्स का अधिग्रहण किया है। ल्यूपिन लिमिटेड के अध्यक्ष (वित्त एवं योजना) तथा मुख्य वित्त अधिकारी एस रमेश ने कहा, हम ब्राजील, अर्जेंटीना और यूरोप जैसे बाजारों के लिए भी यही रणनीति अपनाएंगे। फिलहाल ब्राजील में ल्यूपिन का सरकारी कंपनी फार्मान्गियूनहास से अपने उत्पादों के विपणन के लिए करार किया है। इसके अलावा अर्जेंटीना में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मंजूर टीबी की दवाओं का वितरण तीसरे पक्ष के माध्यम से कर रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी ब्राजील और अर्जेंटीना के अलावा लैटिन अमेरिका की ओर भी देख रहे हैं, उन्होंने कहा कि फिलहाल हम कुछ लैटिन अमेरिकी बाजारों में उतरने की संभावना तलाश रहे हैं। रमेश ने कहा कि इसी तरह हमारी निगाह मध्य और पूर्वी यूरोप पर है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com