खास बातें
- किंगफिशर एयरलाइंस के पायलटों ने मैनेजमेंट को मंगलवार तक वेतन भुगतान करने का अल्टीमेटम दे दिया है। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने हड़ताल पर जाने की धमकी भी दी है।
नई दिल्ली: किंगफिशर एयरलाइंस के पायलटों ने मैनेजमेंट को मंगलवार तक वेतन भुगतान करने का अल्टीमेटम दे दिया है। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने हड़ताल पर जाने की धमकी भी दी है।
इससे पहले आज ही किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमुख विजय माल्या ने कहा था कि वह इसी हफ्ते से अपने कर्मचारियों के रुके वेतन का भुगतान आरंभ कर देंगे। उनका कहना है कि वह यह टैक्स विभाग द्वारा उनकी कंपनी के बैंक खातों पर लगी रोक के उठने के बाद कर पाएंगे।
माल्या ने कंपनी के कर्मचारियों के नाम लिखी एक चिट्ठी में कहा है कि सभी निचले स्तर के कर्मचारिओं को वेतन बुधवार 4 अप्रैल के पहले, और सभी पायलटों और इंजीनियरों का वेतन सोमवार 9 अप्रैल और 10 अप्रैल तक दे दिया जाएगा।
माल्या का कहना है कि उनके द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों का 64 करोड़ रुपये का बकाया टैक्स उन्होंने अंतिम देय तिथि 31 मार्च तक जमा कर दिया।
माल्या की कंपनी पर हवाई जहाज देनेवाली कंपनी का भारी दबाव है कि उनके बकाया चुकाएं। गौरतलब है कि माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस की तमाम उड़ानों की इसकी वजह से रद्द किया चुका है और यात्रियों का कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।