शराब कारोबारी विजय माल्या के गोवा स्थित किंगफिशर विला की नहीं हो सकी नीलामी

शराब कारोबारी विजय माल्या के गोवा स्थित किंगफिशर विला की नहीं हो सकी नीलामी

विजय माल्या (फाइल फोटो)

खास बातें

  • 17 बैंकों का गठजोड़ आज किंगफिशर विला की नीलामी करेगा
  • पहले इसका स्वामित्व उद्योगपति विजय माल्या के पास था
  • इसका आरक्षित मूल्य 85.29 करोड़ रुपये रखा गया है
मुंबई:

कर्ज में डूबे और देश से फरार शराब कारोबारी विजय माल्या के गोवा में समंदर किनारे बने बंगले की बुधवार को भी नीलामी नहीं हो पाई. इसके पहले जिन 6 कंपनियों ने नीलामी की जानकारी लेने में रूचि दिखाई थी, वो भी बोली में शामिल नहीं हुईं. माना जा रहा है कि बैंक ने बंगले की कीमत बाजार भाव से काफी ज्यादा रखी है.

भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में 17 बैंकों का गठजोड़ किंगफिशर विला की नीलामी कर रह है. गोवा में समुद्र के पास स्थित इस पॉश विला का स्वामित्व कभी संकट में फंसे उद्योगपति विजय माल्या के पास था. गोवा घूमने जाने वाले सैलानियों के लिए ये एक दर्शनीय पॉइंट है. वर्तमान में यह बंगला SBI CAPS के कब्जे में है.

माल्या इस विला में कभी खर्चीली पार्टियां दिया करते थे. इसके लिए आरक्षित मूल्य 85.29 करोड़ रुपये रखा गया है. यूनाइटेड स्पिरिट्स के साथ लंबी कानूनी लड़ाई के बाद इस साल मई में विला का कब्जा बैंकों को मिला था.

बैंकों ने इच्छुक बोलीदाताओं के लिए विला के निरीक्षण के लिए 26-27 सितंबर तथा 5-6 अक्तूबर की तारीख रखी थी. इन चार दिनों में करीब आधा दर्जन इकाइयों ने विला का निरीक्षण किया था.

(इनपुट भाषा से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com