यह ख़बर 11 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

किंगफिशर एयरलाइन ने सेवा फिर चालू करने के लिए डीजीसीए से अनुमति मांगी

खास बातें

  • छह महीने से बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस ने अपना परिचालन दुबारा शुरू करने के लिए बुधवार को नियामकीय मंजूरी के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इसके साथ ही कंपनी ने धन लगाने तथा उड़ानों के बारे में अपनी योजनाएं भी डीजीसीए को सौंपी हैं।
नई दिल्ली:

छह महीने से बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस ने अपना परिचालन दुबारा शुरू करने के लिए बुधवार को नियामकीय मंजूरी के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इसके साथ ही कंपनी ने धन लगाने तथा उड़ानों के बारे में अपनी योजनाएं भी डीजीसीए को सौंपी हैं।

कंपनी के सीईओ संजय अग्रवाल ने नागर विमानन महानिदेशक अरुण मिश्रा से मुलाकात के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, हमने वित्तपोषण तथा ट्रैफिक योजनाएं दी हैं। कंपनी को दुबारा शुरू करने के लिए शुरुआती धन (पैतृक कंपनी समूह यूबी) ग्रुप से आएगा। हमने अपने (उड़ान) लाइसेंस के नवीकरण का आग्रह किया है।

सूत्रों के अनुसार नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि वे योजना की पूरी तरह जांच पड़ताल के बाद ही कोई फैसला करेंगे।

किंगफिशर एयरलाइंस का उड़ान लाइसेंस या परमिट (एसओपी) अक्तूबर में निलंबित कर दिया गया था जिसकी अवधि दिसंबर में समाप्त हो गई। वेतन नहीं मिलने से खफा कंपनी के पायलटों व अन्य कर्मचारियों ने हड़ताल की थी जिसके बाद सारा संकट शुरू हुआ।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी ने अब जो योजना सौंपी है उसके अनुसार वह पांच एयरबस ए-320 तथा दो एटीआर विमानों के साथ परिचालन शुरू करेगी तथा बाद में इनकी संख्या बढ़ाएगी।