यह ख़बर 27 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

किंगफिशर को टैक्स चुकाने के लिए दी गई समयसीमा आज खत्म

खास बातें

  • किंगफिशर एयरलाइन्स के लिए आज का दिन बेहद अहम है। आयकर विभाग के 44 करोड़ रुपये चुकाने के लिए किंगफिशर एयरलाइन्स के पास सिर्फ आज तक का वक्त है।
नई दिल्ली:

किंगफिशर एयरलाइन्स के लिए आज का दिन बेहद अहम है। आयकर विभाग के 44 करोड़ रुपये चुकाने के लिए किंगफिशर एयरलाइन्स के पास सिर्फ आज तक का वक्त है। बकाया न देने पर सरकार कड़े कदम उठा सकती है।

किंगफिशर की खस्ता होती हालत के बीच शेयर बाजार में भी इस कंपनी को झटका लग रहा है। सोमवार को बाजार में किंगफिशर के शेयरों में छह फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुके हैं। घाटे और कर्ज में डूबी किंगफिशर एयरलाइन्स के यात्रियों के लिए एक और बुरी खबर है। किंगफिशर एयरलाइन्स ने अपने 25 सेंटर बंद कर दिए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सेंटर बंद किए जाने के बारे में अब तक कंपनी के 7000 कर्मचारियों को सूचना नहीं दी गई है। आशंका है कि 50 फीसदी कर्मचारियों को लीव विदाउट−पे पर जाने का नोटिस दिया जाएगा।