खास बातें
- किंगफिशर एयरलाइन्स के लिए आज का दिन बेहद अहम है। आयकर विभाग के 44 करोड़ रुपये चुकाने के लिए किंगफिशर एयरलाइन्स के पास सिर्फ आज तक का वक्त है।
नई दिल्ली: किंगफिशर एयरलाइन्स के लिए आज का दिन बेहद अहम है। आयकर विभाग के 44 करोड़ रुपये चुकाने के लिए किंगफिशर एयरलाइन्स के पास सिर्फ आज तक का वक्त है। बकाया न देने पर सरकार कड़े कदम उठा सकती है।
किंगफिशर की खस्ता होती हालत के बीच शेयर बाजार में भी इस कंपनी को झटका लग रहा है। सोमवार को बाजार में किंगफिशर के शेयरों में छह फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुके हैं। घाटे और कर्ज में डूबी किंगफिशर एयरलाइन्स के यात्रियों के लिए एक और बुरी खबर है। किंगफिशर एयरलाइन्स ने अपने 25 सेंटर बंद कर दिए हैं।
सेंटर बंद किए जाने के बारे में अब तक कंपनी के 7000 कर्मचारियों को सूचना नहीं दी गई है। आशंका है कि 50 फीसदी कर्मचारियों को लीव विदाउट−पे पर जाने का नोटिस दिया जाएगा।