खास बातें
- मुंबई के सर्विस टैक्स विभाग ने बकाये रकम का भुगतान न कर पाने के कारण एयर इंडिया के 10 और किंगफिशर एयरलाइंस के 11 खाते सील कर दिए हैं।
Mumbai: मुंबई के सर्विस टैक्स विभाग ने एयर इंडिया के 10 खाते और किंगफिशर एयरलाइंस के 11 खाते सील कर दिए हैं। एयर इंडिया पर सर्विस टैक्स के 100 करोड़ रुपये बकाया हैं, जबकि किंगफिशर पर 70 करोड़ रुपये बकाया हैं। एयर इंडिया का कहना है कि वह आज शाम तक कुछ भुगतान कर देगा, जिसके बाद कुछ खाते डिफ्रीज होने की उम्मीद है।