खास बातें
- वह लंदन में पांच मिलियन पाउंड यानी क़रीब 42 करोड़ रुपये का मुकदमा करेंगे। बॉम्बे हाइकोर्ट में 200 करोड़ रुपये का केस दायर करेंगे। दिल्ली में 71 लाख रुपये का केस करेंगे और यूपी के 17 ज़िलों में आपराधिक मानहानि का केस करेंगे।
कानून मंत्री सलमान ख़ुर्शीद इंडिया टुडे ग्रुप के खिलाफ यूपी से लेकर दिल्ली−मुंबई और लंदन तक मुकदमा करेंगे।
वह लंदन में पांच मिलियन पाउंड यानी क़रीब 42 करोड़ रुपये का मुकदमा करेंगे। बॉम्बे हाइकोर्ट में 200 करोड़ रुपये का केस दायर करेंगे। दिल्ली में 71 लाख रुपये का केस करेंगे और यूपी के 17 ज़िलों में आपराधिक मानहानि का केस करेंगे।
फिलहाल दिल्ली में इस मामले में एक केस सलमान ख़ुर्शीद की पत्नी लुइस फर्नांडिस ने दायर किया है।
फिलहाल उनकी पार्टी उनके साथ खड़ी नजर आ रही है।