खास बातें
- आर्थिक नीतियों में सुधार पर अवरोध संबंधी अपनी कथित टिप्पणियों से उपजे विवाद के बीच मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की।
नई दिल्ली: आर्थिक नीतियों में सुधार पर अवरोध संबंधी अपनी कथित टिप्पणियों से उपजे विवाद के बीच मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। माना जाता है कि बसु ने अमेरिका में एक शोध संस्थान में व्यख्यान के दौरान कई गई अपनी बातों पर स्पष्टीकरण दिया।
पिछले सप्ताह मीडिया ने उनके बयान के हवाले से कहा था कि अब भारत में 2014 के आम चुनाव से पहले अर्थिक क्षेत्र में किसी बड़े नीतिगत निर्णय की अपेक्षा नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा था, ‘‘2014 के बाद आपको बड़े सुधार कार्यक्रमों में तेजी दिखेगी और 2015 के बाद भारत विश्व की सबसे तेजी से वृद्धि दर्ज करती अर्थव्यवस्थाओं में होगा।’’
हालांकि बाद में उन्होंने स्पष्ट किया था कि भारत में अगले छह महीने में सुधार प्रक्रिया में तेजी दिखेगी, जिसमें सब्सिडी संबंधी सुधार भी शामिल होगा और डीजल पर मूल्य नियंत्रण आंशिक तौर पर हट सकता है और खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को अनुमति मिल सकती है।