यह ख़बर 09 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एक रुपये किलो चावल की योजना रद्द करे कर्नाटक : मोहनदास पई

खास बातें

  • इनफोसिस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी टीवी मोहनदास पई ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को राजनीति से ऊपर उठकर बीपीएल परिवारों को एक रुपये किलो की दर पर हर माह 30 किलो चावल उपलब्ध कराने की कांग्रेस सरकार की योजना रद्द करने को सोमवार को कहा क्योंकि इससे
बेंगलुरु:

इनफोसिस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी टीवी मोहनदास पई ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को राजनीति से ऊपर उठकर बीपीएल परिवारों को एक रुपये किलो की दर पर हर माह 30 किलो चावल उपलब्ध कराने की कांग्रेस सरकार की योजना रद्द करने को सोमवार को कहा क्योंकि इससे सरकारी खजाने पर भारी बोझ आएगा।

पई ने कहा कि सरकार अपनी जेब से यह धन नहीं खर्च करेगी, बल्कि करदाताओं के धन से इस योजना को चलाएगी।

वर्तमान में मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन के चेयरमैन पई ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं को बताया, ‘‘यदि सरकार यह करती है तो कुछ और नहीं, बल्कि करदाताओं के पैसे की लूट है।’’ उन्होंने सरकार को 4,000 करोड़ रुपये धन का इस्तेमाल एक रुपये किलो चावल की योजना चलाने में करने के बजाय कौशल विकास योजनाएं चलाने में करने का सुझाव दिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच, पई ने इनफोसिस को आगे ले जाने के संदर्भ में कहा कि यह जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर डाली जानी चाहिए न कि पुराने वरिष्ठ कार्यकारियों पर।