यह ख़बर 20 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

कार्बन ने पेश किया टाइटेनियम एस19

नई दिल्ली:

मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी कार्बन ने अपनी टाइटेनियम शृंखला का विस्तार करते हुए नया फोन टाइटेनियम एस19 पेश किया। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नया फोन टाइटेनियम एस19 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। साथ ही इसमें सोनी का कैमरा सैंसर भी लगा हुआ है।

वॉयस कैप्चिरिंग, पैनोरोमा शॉट्स और स्माइल डेडिकेशन जैसे फीचर के साथ यह फोन स्वयं की तस्वीर लेने के लिए उपयुक्त है। कंपनी के बताया कि इसमें 5 इंच की एचडी आईपीएस ओजीएस स्क्रीन है, जो तस्वीर की बेहतरीन गुणवत्ता देती है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज के क्वार्डकोर प्रोसेसर है, जो मल्टी-टास्किंग के लिहाज से बनाया गया है।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक शषिन देवसरे ने बताया कि सेल्फी तस्वीर लेना इस समय काफी प्रचलन में है और यह स्वयं को प्रदर्शित करने का बेहतरीन तरीका है। इसलिए कंपनी ने सेल्फी तस्वीर लेने वाला अच्छा फोन है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com