खास बातें
- कनिमोई ने कहा कि वह मामले का सामना कानूनी ढंग से करेंगी और पाकदामन साबित हो कर निकलेंगी।
New Delhi: टूजी स्पेक्ट्रम मामले में एक सीबीआई कोर्ट में पेशी से पहले द्रमुक सांसद कनिमोई ने गुरुवार को कहा कि वह मामले का सामना कानूनी ढंग से करेंगी और पाकदामन साबित हो कर निकलेंगी। उन्होंने टीवी चैनलों से बातचीत में कहा, यह बहुत बहुत गंभीर आरोप है और मैं बहुत स्पष्ट हूं और मुझे पूरा यकीन है कि हम इससे निकल आएंगे और मैं इससे पाक-साफ निकलूंगी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करूणानिधि की 43 वर्षीया बेटी ने कहा, हम इससे कानूनी स्तर पर निबटेंगे, मैं इससे कानूनी स्तर पर निबटूंगी। राज्यसभा सदस्य कनिमोई को प्रवर्तन निदेशालय ने धन समाशोधन निर्मूलन अधिनियम के तहत टूजी स्पेक्ट्रम मामले में पेश होने के लिए कहा है। कनिमोई ने कहा कि उन्हें देश की न्याय प्रणाली पर भरोसा है और वह उसका पालन करेंगी। उन्होंने कहा, अदालत जो भी फैसला करेगी, मैं उसे स्वीकार करूंगी।