खास बातें
- भारतीय निवेशकों को आकर्षित करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कैमरन ने कहा कि उनका देश व्यापार करने और पूंजी उगाहने के लिहाज से बेहतर जगह है।
लंदन: भारतीय निवेशकों को आकर्षित करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि उनका देश व्यापार करने और पूंजी उगाहने के लिहाज से बेहतर जगह है। ब्रिटेन और भारत के उद्योग प्रमुखों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कैमरन ने कहा, ब्रिटेन दुनिया में सर्वाधिक खुली अर्थव्यवस्था वाला देश है। यह निवेश और व्यापार करने तथा पूंजी उगाहने के लिहाज से बेहतर जगह है। हम अपनी अर्थव्यवस्था को और खोलने तथा निवेशकों का स्वागत करने को इच्छुक हैं। भारत-ब्रिटेन के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के मंच की 10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हम जानना चाहते हैं कि आखिर उद्योग जगत के प्रमुख ब्रिटेन में क्या बदलाव चाहते हैं जिससे यहां निवेश के लिये आकर्षण बढ़े। साथ ही वे भारत में क्या बदलाव चाहते हैं जिससे इधर से भी वहां निवेश हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-ब्रिटेन का संबंध मजबूत हैं और इसमें और प्रगाढ़ता आ सकती है। मंच को संबोधित करते हुए टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा कि ब्रिटेन और भारत के बीच व्यापार एवं निवेश संबंधों को विस्तार देने के बड़ी संभावनाएं बची हुई हैं जिनका दोहन किया जा सकता है। उन्होंने कहा, भारतीयों एवं भारतीय उद्योग के दिल और दिमाग में ब्रिटेन की एक खास जगह है।