यह ख़बर 22 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

कलानिधि मारन और उनकी पत्नी सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले कार्यकारियों में

खास बातें

  • भारत में सूचीबद्ध कंपनियों में सन टीवी प्रवर्तक कलानिधि मारन तथा उनकी पत्नी कावेरी बीते वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा वेतन पैकेज पाने वाले कार्यकारियों में हैं। इन दोनों में प्रत्येक का सालाना वेतन पैकेज 56.25 करोड़ रुपये रहा।
नई दिल्ली:

भारत में सूचीबद्ध कंपनियों में सन टीवी प्रवर्तक कलानिधि मारन तथा उनकी पत्नी कावेरी बीते वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा वेतन पैकेज पाने वाले कार्यकारियों में हैं। इन दोनों में प्रत्येक का सालाना वेतन पैकेज 56.25 करोड़ रुपये रहा।

इस सूची में इन दोनों ने जिंदल स्टील के नवीन जिंदल को पीछे छोड़ दिया है।

हालांकि, भारतीय अर्थव्यवस्था में सुस्ती का असर तीनों कार्यकारियों के वेतन पैकेज पर दिखा। तीनों ने ही इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कम पैकेज लिया।

सूची में तीसरे स्थान पर रहे जिंदल का वेतन पैकेज 2012-13 में 54.98 करोड़ रुपये रहा। 2011-12 में उन्हें 73.42 करोड़ रुपये का पैकेज मिला था। इसी तरह मारन दंपति के पैकेज में एक प्रतिशत की कटौती हुई।

दिलचस्प तथ्य यह है कि इस सूची में शीर्ष स्थान पर मारन और जिंदल पिछले चार बरस से बने हुए हैं। मारन 2009-10 और 2012-13 में तथा जिंदल 2010-11 तथा 2011-12 में सूची में शीर्ष पर रहे।

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला को उनकी पांच सूचीबद्ध कंपनियों ने 49.62 करोड़ रुपये का वेतन पैकेज दिया और वह सूची में पांचवें स्थान पर रहे।

हीरो मोटो कार्प की पिता पुत्र की तिकड़ी बृजमोहन लाल मुंजाल 32.72 करोड़ रुपये को वेतन पैकेज मिला, जबकि पवन मुंजाल को 32.80 करोड़ रुपये, सुनीलकांत मुंजाल को 31.51 करोड़ रुपये का वेतन पैकेज मिला।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीते वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा वेतन पैकेज पाने वाले 10 शीर्ष कार्यकारियों का पैकेज मात्र चार प्रतिशत यानी 15 करोड़ रुपये बढ़ा और यह 402 करोड़ रुपये रहा।