ADVERTISEMENT

विमान ईंधन के दाम 11.3 प्रतिशत घटे, डीजल से भी सस्ता हुआ

विमान ईंधन (एटीएफ) कीमतों में रविवार को 11.3 प्रतिशत की भारी कटौती की गई है। इससे जेट ईंधन अब डीजल से भी सस्ता हो गया है। पिछले महीने जेट ईंधन के दाम पेट्रोल से नीचे आ गए थे।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी01:43 PM IST, 01 Feb 2015NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

विमान ईंधन (एटीएफ) कीमतों में रविवार को 11.3 प्रतिशत की भारी कटौती की गई है। इससे जेट ईंधन अब डीजल से भी सस्ता हो गया है। पिछले महीने जेट ईंधन के दाम पेट्रोल से नीचे आ गए थे।

हालांकि, एक पखवाड़े में होने वाले संशोधन में अभी तक पेट्रोल व डीजल कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 105 रुपये घटाकर 605 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिए गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम इस समय पिछले छह साल के निचले स्तर पर आ गए हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने विमान ईंधन या जेट फ्यूल के दाम 5,909.9 रुपये प्रति किलोलीटर या 11.27 प्रतिशत घटाने की घोषणा की है। इससे एटीएफ के दाम दिल्ली में घटकर 46,513.02 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं।

इससे पहले एटीएफ कीमतों में 1 जनवरी को सबसे अधिक 7,520.52 रुपये प्रति किलोलीटर या 12.5 प्रतिशत घटाया गया था। इससे अब एटीएफ की कीमत डीजल से भी कम हो गई है। पिछले महीने एटीएफ की कीमत दिल्ली में घटकर 52.42 रुपये प्रति लीटर पर आ गई थी। उस समय पेट्रोल का दाम 58.91 रुपये लीटर था।

आज की कटौती के बाद एटीएफ की कीमत 46.51 रुपये प्रति लीटर रह गई है और यह डीजल से भी सस्ता हो गया है। डीजल का दिल्ली में दाम 51.52 रुपये प्रति लीटर है। परंपरागत रूप से वाहन ईंधन गुणवत्ता में एटीएफ से कम होता है और उसकी कीमत भी कम होती है। लेकिन नवंबर के बाद से पेट्रोल व डीजल पर सरकार ने चार बार उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी की है, जिसकी वजह से वाहन ईंधन एटीएफ से महंगा गया है।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT