दो दिन में रिकॉर्ड 70 लाख से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल, पर पिछले साल के आंकड़े से दूर

आयकर विभाग ने कहा है कि आकलन वर्ष 2022-23 के लिए 29 जुलाई तक 4.52 करोड़ आईटीआर दाखिल हुए हैं. अकेले 29 जुलाई की तारीख को 43 लाख से अधिक रिटर्न दाखिल किए गए.

दो दिन में रिकॉर्ड 70 लाख से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल, पर पिछले साल के आंकड़े से दूर

Income Tax Return Last Date : आयकर रिटर्न दाखिल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई है

नई दिल्ली:

ITR last date 31st July 2022 : केंद्र सरकार ने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाने का कोई संकेत नहीं दिया है.  ऐसे में 31 जुलाई के बाद जुर्माने के साथ आयकर रिटर्न भरने की चिंता को देखते हुए अब धड़ाधड़ आईटीआर दाखिल हो रहे हैं. पिछले दो दिनों में ही 70 लाख से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए गए हैं. हालांकि अभी तक पिछले साल के कुल 5.89 करोड़ रिटर्न के मुकाबले इस साल अभी तक पांच करोड़ आयकर रिटर्न भी फाइल नहीं हो पाए हैं. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा खत्म होने से दो दिन पहले 29 जुलाई तक 4.52 करोड़ से अधिक रिटर्न भरे जा चुके हैं.

आयकर विभाग ने शनिवार को ट्विटर हैंडल पर कहा, करदाताओं से निर्धारित तिथि से पहले आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने का आग्रह किया गया है. आयकर विभाग ने कहा है कि आकलन वर्ष 2022-23 के लिए 29 जुलाई तक 4.52 करोड़ आईटीआर दाखिल हुए हैं. अकेले 29 जुलाई की तारीख को 43 लाख से अधिक रिटर्न दाखिल किए गए. आयकर विभाग ने कहा, उम्मीद है कि आपने भी रिटर्न दाखिल कर दिया होगा, यदि नहीं किया तो कर दीजिए.

आकलन वर्ष 2022-23 के लिए आईटीआर दाखिल करने की तय समयसीमा 31 जुलाई 2022 है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ई-फाइलिंग पोर्टल से जुड़े मुद्दों का तुरंत हल किया जा रहा है और करदाताओं की ओर से आने वाली प्रत्येक संदेह एवं सवाल का जवाब दिया जा रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आयकर रिटर्न जमा करने की समयसीमा बढ़ाने की सोशल मीडिया मंचों पर की जा रही मांग के बारे में पूछे जाने पर कहा कि फिलहाल विभाग इसके बारे में नहीं सोच रहा है. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए रिटर्न भरने की समयसीमा 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ाई गई थी. इस दौरान कुल 5.89 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए थे.