यह ख़बर 20 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आईटीसी का एकल शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़ा

खास बातें

  • आईटीसी ने 31 दिसंबर, 2011 को समाप्त हुई तिमाही में अपने एकल शुद्ध लाभ में 22.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 1,700.98 करोड़ रुपये लाभ कमाया।
नई दिल्ली:

आईटीसी ने 31 दिसंबर, 2011 को समाप्त हुई तिमाही में अपने एकल शुद्ध लाभ में 22.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 1,700.98 करोड़ रुपये लाभ कमाया। कंपनी को बीते वित्तवर्ष की इसी अवधि में 1,389.08 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में आईटीसी की शुद्ध बिक्री 6,105.43 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्तवर्ष की समान तिमाही में हुई 5,424.25 करोड़ रुपये बिक्री आय से 12.56 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने कहा कि रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजों की बिक्री से उसे 4,603.66 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि होटल कारोबार से 278.72 करोड़ रुपये की आय हुई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com