नई दिल्ली:
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र की प्रमुख अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट एशिया के प्रमुख स्कॉट प्राइस के साथ एक बैठक रद्द कर दी। इसे कंपनी को भारत सरकार की तरफ से एक झिड़की के तौर पर देखा जा रहा है।
मंत्रालय के एक शीर्ष सूत्र ने कहा कि कल होने वाली बैठक रद्द कर दी गई है।
वॉलमार्ट द्वारा भारती एंटरप्राइजेज के साथ गठजोड़ तोड़ने के तुरंत बाद उसकी एशियाई इकाई ने शर्मा से बैठक का समय मांगा था।
सूत्रों ने बताया कि वॉलमार्ट स्पष्ट तौर पर भारत में निवेश की अपनी योजना और इसके लिए अपेक्षित नीतिगत समर्थन के बारे में विवरण नहीं दिया है।
उन्होंने बताया ‘वॉलमार्ट के अधिकारी हमसे कई बार मिले और हर बार कोई न कोई नया मुद्दा उठाया। वे यह नहीं बता रहे कि चाहते क्या हैं।’
उन्होंने कहा कि शर्मा का बैठक रद्द करना वॉलमार्ट के लिए झिड़की हो सकती है।
भारती एंटरप्राइजेज और वालमार्ट ने 9 अक्तूबर को अपनी छह साल की भागीदारी खत्म करने और भारतीय खुदरा क्षेत्र में अलग-अलग परिचालन की घोषणा की थी।