यह ख़बर 07 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आईपीओ बाजार में नरमी बरकरार, 23 कंपनियों ने इस साल जुटाए 538 करोड़ रुपये

नई दिल्ली:

आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बाजार फिलहाल शेयर बाजार में तेजी लाभ उठाता नहीं दिख रहा। इस साल अभी तक सिर्फ 23 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 538 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

इसके अलावा फिलहाल सिर्फ एक आईपीओ की प्रक्रिया चल रही है, जिसके तहत शारदा क्रॉपकेम के 350 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है। यह आईपीओ मंगलवार को बंद होगा।

इस साल अब तक बाजार में आए सभी आईपीओ के विश्लेषण से पता चलता है कि ये पेशकशें ज्यादातर बीएसई और एनएसई के लघु एवं मध्यम उपक्रम (एसएमई) मंचों से जुड़ी हैं, जबकि मुख्य मंच के जुड़े सिर्फ दो आईपीओ रहे।

विश्लेषण के मुताबिक कुल मिलाकर इन 23 आईपीओ के जरिये 538 करोड़ रुपये जुटाए गए। ऐसा 2014 की ज्यादातर अवधि में पूंजी बाजर में सकारात्मक रुझान के बावजूद हुआ। कई कंपनियों ने तो बुनियादी तैयारी करने और आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने के बाद भी अपना आईपीओ पेश नहीं किया, जबकि कुछ कंपनियों ने नरम प्रतिक्रिया मिलने पर अपनी पेशकश वापस ले ली।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com