यह ख़बर 19 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सऊदी युवराज ने ट्विटर में 30 करोड़ डॉलर का निवेश किया

खास बातें

  • सऊदी अरब के युवराज अल्वालीद बिन तलाल बिन अब्दुलअजीज अलसाउद और उनकी निवेश फर्म किंगडम होल्डिंग कंपनी ट्विटर में 30 करोड़ डॉलर का निवेश किया है।
न्यूयॉर्क / रियाद:

सऊदी अरब के युवराज अल्वालीद बिन तलाल बिन अब्दुलअजीज अलसाउद और उनकी निवेश फर्म किंगडम होल्डिंग कंपनी ने मिलकर माइक्रोब्लागिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर में 30 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। किंगडम होल्डिंग ने रियाद में जारी बयान में कहा कि कई माह तक चली बातचीत और व्यापक तरीके से छानबीन के बाद यह निवेश किया गया है। अब ट्विटर में किंगडम होल्डिंग की रणनीतिक हिस्सेदारी हो गई है। अलसाउद ने कहा, ट्विटर में निवेश से हमारी उचित मौकों की पहचान की प्रतिबद्धता का पता चलता है। हम उच्च वृद्धि और वैश्विक प्रभाव वाले कारोबार में निवेश करना चाहते हैं। ट्विटर की शुरुआत 2006 में हुई थी। यह एक ऐसा संपर्क स्थापित करने का प्लेटफार्म है, जहां दुनिया भर के लोग ट्विट या संदेशों के जरिये एक-दूसरे से बात कर सकते हैं। दुनिया भर में सक्रिय रूप से ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 10 करोड़ है। किंगडम होल्डिंग अभी तक मुख्य रूप से बैंकिंग, रीयल एस्टेट, होटल, स्वास्थ्य और मीडिया कंपनियों में निवेश कर रही थी। उसकी दुनिया की कुछ प्रमुख कंपनियों मसलन सिटीग्रुप, एपल, न्यूज कॉर्प और टाइम वार्नर में हिस्सेदारी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com