यह ख़बर 21 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अमेरिकी अदालत में इंफोसिस के खिलाफ उत्पीड़न का मामला खारिज

खास बातें

  • अलबामा की एक अमेरिकी अदालत ने भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस के खिलाफ दायर उत्पीड़न के मामले को खारिज कर दिया है।
वाशिंगटन:

अलबामा की एक अमेरिकी अदालत ने भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस के खिलाफ दायर उत्पीड़न के मामले को खारिज कर दिया है। कंपनी के एक अमेरिकी कर्मचारी ने यह मामला दायर किया था।

अमेरिका के जिला जज मायरन एच थॉमसन ने कल अपने दो पृष्ठ के आदेश में कहा, निर्णय इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज लि. के पक्ष में दिया जाता है। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि मुकदमे की लागत प्लेनटिफ पामर को उठानी होगी। इसके साथ ही प्रमुख भारतीय आईटी कंपनी के खिलाफ लम्बे समय से चल रहा एक मामला खत्म हो गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अदालत ने कहा कि पामर अपने आरोपों के समर्थन में कोई प्रमाण नहीं पेश कर पाए। इंफोसिस ने बाद में जारी बयान में कहा कि आज के फैसले से यह तय हो गया है कि हम शुरू से कह रहे थे कि पामर के आरोपों का कोई आधार नहीं है।