आज की तुलना में दस गुना बड़ी हो सकती थी इंफोसिस: रवि वेंकटेशन

डिजिटल और मशीन लर्निंग में हमने सही तरीके से क्रियान्वयन किया होता तो आज की तुलना में इंफोसिस दस गुना बड़ी कंपनी होती.

आज की तुलना में दस गुना बड़ी हो सकती थी इंफोसिस: रवि वेंकटेशन

बेंगलुरू:

इंफोसिस के सह चेयरमैन रवि वेंकटेशन ने रविवार को कहा कि यदि कंपनी ने डिजिटल और मशीन लर्निंग में हुई प्रगति का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया होता, तो यह आज की तुलना में दस गुना बड़ी कंपनी होती. उन्होंने कहा कि डिजिटल और मशीन लर्निंग में प्रगति को इस्तेमाल करने के लिए भारी अवसर हैं. यदि इन सभी क्षेत्रों में हमने सही तरीके से क्रियान्वयन किया होता तो आज की तुलना में इंफोसिस दस गुना बड़ी कंपनी होती.

वेंकटेशन ने कहा कि आईटी उद्योग विशेष रूप से इंफोसिस के समक्ष काफी अवसर हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि बिल गेट्स ने क्या कहा था? कोई भी यदि कहता है कि सर्वश्रेष्ठ दिन बीत चुके हैं, तो वह पागल है. क्योंकि सर्वश्रेष्ठ दिन अभी आए ही नहीं हैं.’’ उन्होंने कहा कि सभी बदलाव सकारात्मक होने चाहिए. ‘‘मुझे लगता है कि हम रोचक समय में रह रहे हैं. यह मुश्किल समय नहीं है.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com