खास बातें
- सब्जियों, फल एवं दूध के दाम बढ़ने से खाद्य वस्तुओं के मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर फिर 17 प्रतिशत से ऊपर चली गई है।
New Delhi: सब्जियों, फल एवं दूध के दाम बढ़ने से खाद्य वस्तुओं के मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति लगातार दूसरे सप्ताह बढ़कर फिर 17 प्रतिशत से ऊपर चली गई है। आज जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार 22 जनवरी को समाप्त सप्ताह में खाद्य मुद्रास्फीति उछलकर 17. 05 प्रतिशत पर पहुंच गई। सप्ताह के दौरान इसमें 1. 48 अंक की वृद्धि दर्ज की गई। इससे पूर्व के सप्ताह में खाद्य मुद्रास्फीति 15. 57 प्रतिशत थी और पिछले साल इसी दौरान 20. 56 प्रतिशत थी। आलोच्य सप्ताह के दौरान प्याज के दाम पिछले साल की अपेक्षा 130. 41 प्रतिशत ऊंचे रहे। वैसे हाल के दिनों में प्याज के भाव काफी नीचे आ गए हैं। आलोच्य सप्ताह में वार्षिक आधार पर कुल मिलाकर सब्जियां 77. 05 प्रतिशत और आलू 6. 22 फीसद ऊपर चल रहा था। इसी तरह एक वर्ष पूर्व की तुलना में फल एवं दूध के भाव क्रमश: 15.47 फीसद एवं 11. 41 फीसद ऊंचे रहे। 22 जनवरी को समाप्त सप्ताह में ईंधन वर्ग की मुद्रास्फीति की प्रतिशत दर 0.66 अंक चढ़ गई। आलोच्य सप्ताह में तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम प्रति लीटर 2.50 रुपये बढ़ा दिए थे। दिसंबर,10 में सकल मुद्रास्फीति में भी बढ़कर 8. 43 फीसद पर पहुंच गई थी। नवंबर, 2010 में यह 7. 48 फीसद थी। हालांकि रिजर्व बैंक ने मार्च के अंत तक मुद्रास्फीति के गिरकर सात प्रतिशत तक सीमित रहने का अनुमान लगाया है।