खास बातें
- पांच साल में एक औसत व्यक्ति की कमाई जहां 38 फीसदी बढ़ी, वहीं दूध, सब्जी, मसाले जैसे आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में 72 फीसदी की वृद्धि हुई।
नई दिल्ली: महानगरों में पिछले पांच सालों में एक औसत व्यक्ति की कमाई जहां 38 फीसदी बढ़ी है, वहीं दूध, सब्जी, मसाले जैसे आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में 72 फीसदी की वृद्धि हुई है। औद्योगिक संगठन एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक वर्ष 2005-06 से 2010-11 के बीच मसाले, अंडे, मछली और मांस, दूध तथा दाल की कीमतों में क्रमश: 158.07 फीसदी, 78.88 फीसदी, 74.12 फीसीद और 73.69 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसी अवधि में कॉफी, चाय, गेहूं और सब्जी की कीमतें भी 70.75 फीसदी, 66.89 फीसदी, 63.25 फीसदी और 59.31 फीसदी की वृद्धि हुई। दूसरी ओर प्रतिव्यक्ति वास्तविक आय पांच साल पहले 26,025 रुपये सलाना थी, जो 9,892 रुपये की वृद्धि के साथ 2010-11 में 35,917 रुपये सलाना हुई। सर्वेक्षण में कहा गया कि दूध और दूध आधारित उत्पादों की कीमतों में प्राकृतिक और अन्य मानवीय कारणों से वृद्धि होना तय है। मानसून के दौरान इन उत्पादों की अनुपलब्धता इन कारणों में से एक है। एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने कहा कि आगामी त्योहार के मौसम को देखते हुए मिठाइयों की मांग बढ़ने के कारण दूध और इससे सम्बंधित उत्पादों की कीमत में और वृद्धि होगी। सर्वेक्षण के मुताबिक देश में शीत भंडारों की कमी के कारण हर साल 60 फीसदी फल और सब्जी बेकार हो जाते हैं। एसोचैम के मुताबिक यह न्यूनतम आंकड़ा है।