खास बातें
- पेय पदार्थ बनाने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी पेप्सीको ने भारतीय मूल की कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रा नूयी को 2011 में 1.71 करोड़ डॉलर (करीब 85 करोड़ रुपये) का वेतन पैकेज दिया जो कि 2010 के मुकाबले छह प्रतिशत अधिक है।
न्यूयार्क: पेय पदार्थ बनाने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी पेप्सीको ने भारतीय मूल की कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रा नूयी को 2011 में 1.71 करोड़ डॉलर (करीब 85 करोड़ रुपये) का वेतन पैकेज दिया जो कि 2010 के मुकाबले छह प्रतिशत अधिक है।
वर्ष 2006 में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाए जाने के बाद कंपनी ने पहली बार नूयी के वार्षिक मूल वेतन में बढ़ोतरी की है।
अमेरिकी कंपनी ने दी गई नियामकीय सूचना में कहा है, ‘नूयी को प्रत्यक्ष तौर पर 1.71 करोड़ डॉलर वेतन दिया गया जो कि 2010 के मुकाबले छह प्रतिशत अधिक है। ऐसा मुख्य रूप से उनके सेवानिवृत्ति लाभ मूल्यांकन में परिवर्तन की वजह से हुआ है।’ कंपनी ने कहा है वेतन पैकेज में वृद्धि नूयी के मूल वेतन को अन्य समूहों में उनके समकक्षों के अनुरूप लाने के लिए की गई है।
56 वर्षीय नूयी को इन दिनों पेप्सिको के शेयरों के खराब प्रदर्शन की वजह से अमेरिकी निवेशकों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। खबरों में कहा जा रहा है नूयी पर चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से इस्तीफा देने का दबाव है।
इसी महीने कंपनी ने दो शीर्ष अधिकारियों को नियुक्त किया है जिससे इस चर्चा को बल मिला है।