इंडिगो को पहली तिमाही में 3,090.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

एयरलाइन की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी का यह किसी भी तिमाही का सबसे ऊंचा मुनाफा है, जो ‘‘ हमारे मजबूत परिचालन प्रदर्शन, रणनीति के बेहतर क्रियान्वयन के साथ अनुकूल बाजार स्थितियों को दर्शाता है.''

इंडिगो को पहली तिमाही में 3,090.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

इंडिगो को मुनाफा.

नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 3,090.6 करोड़ रुपये रहा है. एयरलाइन की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी का यह किसी भी तिमाही का सबसे ऊंचा मुनाफा है, जो ‘‘ हमारे मजबूत परिचालन प्रदर्शन, रणनीति के बेहतर क्रियान्वयन के साथ अनुकूल बाजार स्थितियों को दर्शाता है.''

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,064.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी का राजस्व चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 17,160.9 करोड़ रुपये रहा, जो उसका किसी भी तिमाही में अभी तक का सबसे अधिक राजस्व है.

इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा कि मजबूत परिचालन प्रदर्शन के जरिये इस तिमाही में यात्रियों की संख्या सबसे अधिक रही. इससे समीक्षाधीन अवधि में हमें किसी भी तिमाही की तुलना में सबसे अधिक मुनाफा हुआ है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी ने हाल ही में 500 विमानों का एक नया ऑर्डर दिया था। इस तरह कंपनी ने करीब 1,000 विमानों का ऑर्डर दे दिया है.