खास बातें
- इंडिगो ने यूरोपीय विमान विनिर्माता कंपनी एयरबस को 180 ए-320 विमानों की खरीद के लिए 15.6 अरब डॉलर का आर्डर दिया है।
नई दिल्ली/पेरिस: किफायती विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने यूरोपीय विमान विनिर्माता कंपनी एयरबस को 180 ए-320 विमानों की खरीद के लिए 15.6 अरब डॉलर का आर्डर दिया है। यह विमानन इतिहास का एक साथ दिया गया सबसे बड़ा आर्डर है। यदि सरकार की मंजूरी मिल जाती है, तो इंडिगो इसी साल अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर सकती है। इंडिगो ने मंगलवार की शाम फ्रांस के तुलूज में 180 विमानों की खरीद के लिए एयरबस के साथ एमओयू पर दस्तखत किए। इनमें से 150 विमान पर्यावरणनुकूल नियो श्रृंखला के होंगे। अभी इन विमानों का उत्पादन शुरू नहीं हुआ है। शेष 30 विमान मानक ए-320 विमान होंगे। इंडिगो को इन विमानों की आपूर्ति 2016 से 2025 के बीच की जाएगी। एयरबस के प्रवक्ता ने कहा कि इंजन के चयन की घोषणा बाद में की जाएगी। हालांकि, इस सौदे के मूल्य की घोषणा नहीं हुई है, पर एयरबस के कैटलॉग के अनुसार इनकी कीमता 15.6 अरब डॉलर या 12 अरब यूरो बैठती है। प्रवक्ता ने कहा, वाणिज्यिक विमान इतिहास में यह किसी एक कंपनी का सबसे बड़ा आर्डर है। इंडिगो ए-320 नियो की पहली ग्राहक होगी। यह दूसरा मौका है जब इंडिगो ने विमानों का इतना बड़ा आर्डर दिया है। इससे पहले कंपनी ने 2005 में एयरबस को 100 ए-320 विमानों का छह अरब डॉलर का आर्डर दिया था। यह आर्डर भी अभी डिलीवरी की प्रक्रिया में है।