वर्तमान वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 8 प्रतिशत होगी : मेघवाल

वर्तमान वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 8 प्रतिशत होगी : मेघवाल

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • अजरुन राम मेघवाल ने कहा कि आर्थिक वृद्धि दर 8 फीसदी रहेगी
  • उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर चार प्रतिशत से ऊपर रहेगी
  • अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘ज्ञान यग्न’ को संबोधित करते हुए यह कहा
हैदराबाद:

केन्द्रीय मंत्री अजरुन राम मेघवाल ने कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि दर इस वित्त वर्ष में आठ प्रतिशत रहेगी, जबकि कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर चार प्रतिशत से ऊपर रहने की संभावना है.

वित्त एवं कंपनी मामलों के राज्यमंत्री मेघवाल ने कहा, ‘‘एशिया में चीन पिछले 20 साल से आठ प्रतिशत की वृद्धि दर से बढ़ रहा है. अब हमने कुछ गिरावट देखी है. भारत सात प्रतिशत की वृद्धि दर से बढ़ रहा है. इस साल कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर चार प्रतिशत से अधिक रहने की उम्मीद हम कर रहे हैं.’’

मेघवाल ने यहां भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘ज्ञान यग्न’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘1952 से हम अपने कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर का लक्ष्य चार प्रतिशत रख रहे हैं. भारत के इतिहास में पहली बार हम चार प्रतिशत की कृषि वृद्धि दर हासिल करेंगे. यह एक उपलब्धि होगी. हमारी अर्थव्यवस्था निश्चित तौर पर आठ प्रतिशत पहुंचेगी.’’

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com