कल मुंबई में लॉन्च होने जा रहा है Apple का पहला रिटेल स्टोर, एक्सक्लूसिव तस्वीरें आई सामने, यहां देखें

भारत में अपने पहले स्टोर को लेकर Apple का कहना है कि इसे विश्व स्तर पर सबसे अधिक एनर्जी एफिशिएंट स्टोर डेस्टिनेशन में से एक के रूप में डिज़ाइन किया गया है. 

कल मुंबई में लॉन्च होने जा रहा है Apple का पहला रिटेल स्टोर, एक्सक्लूसिव तस्वीरें आई सामने, यहां देखें

Apple BKC स्टोर पूरी तरह से कार्बन न्यूट्रल है, जो 100% रिन्यूेबल पर काम करेगा.

नई दिल्ली:

Apple इस सप्ताह भारत में अपना पहला ऑफिशियल रिटेल स्टोर खोलने जा रहा है. आईफोन बनाने वाली कंपनी कल यानी सोमवार को मुंबई में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलेगी. इसके बाद 20 अप्रैल को दिल्ली में दूसरा आउटलेट खोलेगी. Apple भारत में 25 से अधिक साल पूरे होने के जश्न में यह स्टोर खोल रहा है. कल लॉन्च होने वाले स्टोर को एप्पल बीकेसी स्टोर को मीडिया कर्मियों के लिए खोला गया है. यहां से इस ग्रैंड स्टोर की कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें सामने आई हैं. यहां हम आपको Apple BKC रिटेल स्टोर के अंदर की झलक दिखाने जा रहे हैं...

इस स्टोर की शुरुआती झलक में  शीशे का बना अगला भाग शानदार लग रहा है. इस शीशे की बिल्डिंग के सामने एप्पल का लोगो बना है. यह काफी यूनिक और मॉडर्न डिजाइन में बनाया गया है.

hktu75og

वहीं, Apple के अनुसार, BKC स्टोर को विश्व स्तर पर सबसे अधिक एनर्जी एफिशिएंट Apple स्टोर डेस्टिनेशन में से एक के रूप में डिज़ाइन किया गया है. 3pbfi6m

इस स्टोर में पहली मंजिल पर एक खास सेक्शन है  जहां खरीदार अपने आईफोन, मैक और अन्य Apple प्रोडक्ट के लिए एक्सेसरीज  पा सकते हैं. यहां Phone 14 Pro और iPhone 14 लाइन-अप को स्टोर के फ्रंट पर डिस्प्ले किया गया है.

jnbv0sh8

इसके साथ ही खबर है कि Apple BKC स्टोर में 100 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा. जो 20 से अधिक भाषाओं में खरीदारों से बातचीत कर सकेंगे. कंपनी के दावों के अनुसार, बीकेसी स्टोर पूरी तरह से कार्बन न्यूट्रल है, जो 100% रिन्यूेबल पर काम करेगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com