पिछले हफ्ते जेफरीज के क्रिस्टोफर वुड ने अपने एशिया पैसिफिक एक्स-जापान मॉडल पोर्टफोलियो में भारतीय शेयरों का वेटेज बढ़ाया था.
नई दिल्ली: BQ PRIME की रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Stocks) में बीते दिनों आई तेजी की वजह से भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) एक बार फिर दुनिया का 'पांचवां सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट' बन गया है. इससे पहले जनवरी में फ्रांस ने भारत को पीछे छोड़ते हुए ये पॉजीशन हासिल कर ली थी. हालांकि, अब भारत ने बढ़त बनाते हुए अपनी पॉजिशन वापस ले ली है.
भारत फिर बना दुनिया का 5वां सबसे बड़ा शेयर बाजार
बीते कुछ दिनों से अदाणी ग्रुप के शेयरों (Adani Stocks) में जमकर खरीदारी हुई है, जिसके चलते अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप आधा से ज्यादा रिकवर हो चुका है. वहीं, विदेशी निवेशकों ने भी भारतीय बाजार के प्रति अपना भरोसा कायम रखा है और इन्होंने तेजी से भारतीय शेयरों की खरीदारी की है. इन वजहों से शुक्रवार को भारत के शेयर बाजार का मार्केट कैप 3.3 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया.
आखिर फ्रांस का मार्केट किस वजह से पिछड़ गया
दूसरी तरफ फ्रांस में, दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनियों में शुमार LVMH Moet Hennessy Louis Vuitton SE और Vivendi SE में भारी बिकवाली देखी गई. इन दोनों कंपनियों पर चीन और अमेरिका में संभावित मंदी का साया इतना गहराया कि फ्रांस के मार्केट से बीते हफ्ते 100 बिलियन डॉलर साफ हो गए.
चीन की अर्थव्यवस्था लड़खड़ाई, भारत को हुआ फायदा
चीन की गिरती अर्थव्यवस्था ने निवेशकों को भारत की ओर रुख करने पर मजबूर कर दिया है. कई विदेशी फंड्स अब चीन को छोड़कर भारत में पैसा लगा रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि चीन की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था से भारत को फायदा पहुंच रहा है. विदेशी निवेशकों ने भारत में एक स्थिर आय और दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले कहीं ज्यादा ऊंची GDP ग्रोथ को देखते हुए अप्रैल की शुरुआत से भारतीय बाजार में 5.7 बिलियन डॉलर का निवेश किया है.
जेफरीज के क्रिस्टोफर वुड ने भी पिछले हफ्ते अपने एशिया पैसिफिक एक्स-जापान मॉडल पोर्टफोलियो में भारतीय शेयरों का वेटेज बढ़ाया था. मार्च के मध्य में करेक्शन के दौर के बाद से अबतक सेंसेक्स में 9% से ज्यादा की रिकवरी देखने को मिली है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह BQ PRIME से प्रकाशित की गई है.)
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)