ट्विटर के भारतीय मूल के टॉप एग्जिक्यूटिव ने कंपनी छोड़ी

ट्विटर के भारतीय मूल के टॉप एग्जिक्यूटिव ने कंपनी छोड़ी

प्रतीकात्मक चित्र

न्यूयॉर्क : माइक्रो-ब्लागिंग साइट ट्विटर के भारतीय मूल के एक टॉप एग्जिक्यूटिव ऋषि गर्ग ने कंपनी छोड़ दी है। हाल ही में कंपनी के मुख्य कार्यकारी डिक कोस्टोलो समेत कई शीर्ष अधिकारियों ने कंपनी से इस्तीफा दिया है।

कंपनी में उपाध्यक्ष रहे गर्ग ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा, "ट्विटर के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट विकास और रणनीति) के तौर पर बेहतरीन पारी के बाद आज मैं इसे अलविदा कह रहा हूं।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गर्ग ने कहा, "मैं किसी नई रोमांचक परियोजना से जुड़ने जा रहा हूं।" ट्विटर ने तुरंत इसकी घोषणा नहीं की कि उनकी जगह किसकी नियुक्ति की जाएगी।