यह ख़बर 26 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

कारोबार, विचारों के लिए उदार और दोस्ताना रहेगा भारत : पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर

न्यूयॉर्क:

भारत में बदलाव के लिए बड़ी उम्मीदें होने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत को नए वैश्विक निर्माण केंद्र में परिवर्तित करने के उद्देश्य से हमारा देश कारोबार और विचारों के लिए न केवल उदार रहेगा, बल्कि उसका रवैया भी दोस्ताना रहेगा।

मोदी ने कहा, हम विश्वस्तरीय अवसंरचना तैयार करेंगे, जिसकी भारत को विकास की गति तेज करने और लोगों की मूलभूत जरूरतें पूरी करने के लिए अत्यधिक आवश्यकता है। हम अपने शहरों और नगरों को ज्यादा बेहतर, गतिशील और स्मार्ट शहर बनाएंगे तथा अपने गांवों को हम आर्थिक बदलाव को आगे बढ़ाने वाले नए क्षेत्र बनाएंगे।

प्रधानमंत्री ने 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' में संपादकीय पृष्ठ के सामने वाले पन्ने पर प्रकाशित एक लेख में लिखा है 'मेक इन इंडिया' हमारी प्रतिबद्धता है और सभी के लिए एक आमंत्रण भी...कि हम भारत को एक नए वैश्विक निर्माण केंद्र में तब्दील करें। इसे हकीकत में बदलने के लिए हम पूरे प्रयास करेंगे। मोदी ने कहा कि भारत अपने अंतरराष्ट्रीय मित्रों के साथ भागीदारी से अपने सपनों को सच करेगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com