यह ख़बर 29 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

भारत-पाकिस्तान व्यापार वार्ता जुलाई में शुरू होगी

फाइल फोटो

इस्लामाबाद:

भारत और पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री व्यापार उदारीकरण की वार्ता को दोबारा शुरु करने के लिए जुलाई में भूटान में मुलाकात करेंगे।

डॉन में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि दोनों मंत्रियों की मुलाकात 24 जुलाई को होगी।

भारत में नई सरकार के सत्ता में आने के बाद भारतीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण और पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान की यह पहली मुलाकात होगी।

खान ने कहा, "मैं द्विपक्षीय व्यापार वार्ता को दोबारा शुरू करने के लिए भारतीय वाणिज्य राज्य मंत्री से मुलाकात करूंगा।"

उन्होंने कहा कि भारत के साथ पूर्ण व्यापार उदारीकरण के सभी विकल्पों को तलाशा जाएगा।

इस बैठक में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन
(दक्षेस) के सदस्य देशों के वाणिज्य मंत्री भी शिरकत करेंगे।

साल 2012 में पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापार किए जाने वाले वस्तुओं की संख्या को 1,918 से बढ़ा कर 5,800 कर दिया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

खान ने कहा कि इस बैठक में सदस्य देशों के बीच मुक्त व्यापार की दोबारा शुरुआत पर भी चर्चा की जाएगी।