स्मार्ट सिटी से बहुत दूर है भारत : इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायणमूर्ति
मुंबई: इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति ने कहा कि इंजीनियर बड़े शहरों में काम करना पसंद करते हैं लेकिन भारत अभी स्मार्ट शहरों से बहुत दूर है. गौरतलब है कि स्मार्ट शहर सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है.
पिछले हफ्ते उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मेरी खुद की कंपनी में हमने मैसूर, भुवनेश्वर, तिरवतंतपुरम में विकास केंद्र स्थापित किए. यह ग्रामीण क्षेत्र नहीं हैं, टियर-दो शहर हैं. इनमें अधिग्रहण 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं रहा है.’
उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी वहां नहीं जाना चाहता. हर किसी को मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, हैदराबाद और नोएडा जाना है. यही हकीकत है.’’ नारायणमूर्ति ने कहा कि कंपनियों को इन समस्याओं को इसलिए झेलना पड़ता है क्योंकि बच्चों की शिक्षा, जीवनसाथी के लिए नौकरी और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं अहम कारण है.