यह ख़बर 14 नवंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

विश्व व्यापार संरक्षणवाद में न फंसे : भारत

खास बातें

  • शर्मा ने जी-20 के सदस्यों के बीच ज्यादा हिस्सेदारी का आह्वान किया ताकि मुक्त व्यापार बाधित न हो और विश्व फिर व्यापार संरक्षणवाद में न फंसे।
मुम्बई:

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने रविवार को जी-20 के सदस्यों के बीच ज्यादा हिस्सेदारी का आह्वान किया ताकि मुक्त व्यापार बाधित न हो और विश्व फिर व्यापार संरक्षणवाद में न फंसे। शर्मा ने कहा, कठिन समय में अपनी ओर देखना, संरक्षणात्मक सिद्धांत अपनाना, ये ऐसी चीजें हैं जिन पर जी-20 को विश्व को फिर से यह आश्वस्त करना चाहिए कि हम ऐसा नहीं होने देंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com