खास बातें
- घरेलू बाजार में ईंधन की बढ़ती कीमतों से परेशान व्हाइट हाऊस ने एक बार फिर कहा है कि भारत, चीन सहित विकासशील देशों की अर्थव्यवस्थाओं में बढ़ती खपत के कारण इस विषय में बहुत कुछ नहीं किया जा सकता।
वाशिंगटन: घरेलू बाजार में ईंधन की बढ़ती कीमतों से परेशान व्हाइट हाऊस ने एक बार फिर कहा है कि भारत, चीन सहित विकासशील देशों की अर्थव्यवस्थाओं में बढ़ती खपत के कारण इस विषय में बहुत कुछ नहीं किया जा सकता।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्ने ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, "हम उस संसार में रह रहे हैं जहां पर वैश्विक तेल बाजार है और इसकी कीमतें कई कारणों से प्रभावित होती हैं। जरूरी नहीं है कि यह वाशिंगटन द्वारा नियंत्रित होता हो।"
उन्होंने कहा, "विश्व की उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं की तेज वृद्धि से जीवाश्म ईंधन की मांग में बेतहाशा वृद्धि हुई है।" कार्ने ने कहा कि ब्राजील, भारत, चीन सहित जहां तेज वृद्धि का प्रभाव तेल की कीमतों पर पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले कई तिमाहियों से लगातार बढ़ रही अमेरिकी अर्थव्यवस्था से 37 लाख नये रोजगार के अवसर उत्पन्न हुए हैं और इससे भी तेल एवं गैस की मांग में वृद्धि हुई है।