यह ख़बर 06 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

एपल के आईफोन-6 की कीमत 53,500 रुपये से शुरू

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

अमेरिकी प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एपल के आईफोन-6 शृंखला के फोन की बिक्री 53,500 रुपये से शुरू होगी और सबसे महंगे फोन की कीमत 80,500 रुपये तक होगी।

आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस स्टोरेज के लिहाज से तीन मॉडल-16 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी में उपलब्ध होंगे।

एपल के अधिकृत भागीदार ने कहा, 'जो बताया गया है उसके आधार पर आईफोन 6 की कीमत 53,500 से 80,500 रुपये प्रति इकाई होगी। 16 जीबी वाले आईफोन 6 की कीमत 53,500 रुपये, 64 जीबी के आइफोन 6 की कीमत 62,500 रुपये और 128 जीबी वाले आईफोन-6 की कीमत 71,500 रुपये होगी।'

उन्होंने कहा 'इसी प्रकार आईफोन 6 प्लस के तीन मॉडल की कीमत क्रमश: 62,500 रुपये, 71,500 रुपये और 80,500 रुपये होगी।'

आईफोन के अधिकृत वितरक रेडिंग्टन, इनग्राम माइक्रो, राशि पेरिफरल्स और रिलायंस हैं।

ई-वाणिज्य से जुड़ी इकाइयां जिस कीमत पर आईफोन 6 बेच रही हैं उसके मुकाबले आधिकारिक मूल्य कम है। ऑनलाईन बिक्री करने वाली कंपनियों ने इस स्मार्टफोन के शुरुआती मॉडल की कीमत करीब 56,000 रुपये तय की है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस कीमत पर उन्होंने कुछ आईफोन-6 की बिक्री भी की है।

हालांकि, भारत में आईफोन-6 शृंखला की कीमत अमेरिका के खुदरा मूल्य के मुकाबले करीब 10 से 17 प्रतिशत अधिक है।

आमेजन की वेबसाइट से स्पष्ट है कि आइफोन 6 परिवहन लागत समेत करीब 750 डॉलर में बिक रहे हैं जो भारतीय मुद्रा में करीब 46,000 रुपये है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एपल के अधिकृत वितरक इनग्राम माइक्रो ने आज घोषणा की कि वह 7 अक्तूबर से नए आईफोन 6 शृंखला की बुकिंग शुरू करेगी। खुदरा दुकानों में सभी छह मॉडल 17 अक्तूबर से उपलब्ध होंगे।