दुनिया के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों की सूची जारी, जानिए दिल्ली का IGI किस स्थान पर

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल एसीआई की सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची 2017 में भारत 16वें पायदान पर रहा. इससे पहले 2016 में वह 22वें स्थान पर था.

दुनिया के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों की सूची जारी, जानिए दिल्ली का IGI किस स्थान पर

प्रतीकात्मक तस्वीर.

मुंबई:

पिछले साल दुनिया के 20 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) को भी शामिल किया गया है. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल एसीआई की सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची 2017 में भारत 16वें पायदान पर रहा. इससे पहले 2016 में वह 22वें स्थान पर था, यानी बीते साल वह छह पायदान चढ़ा.

यह भी पढ़ें : जेट एयरवेज का विमान केटरिंग वैन से टकराया, सभी यात्री सुरक्षित

य​ह रैंकिंग 2017 में सबसे अधिक यात्रा वाले हवाई अड्डों के लिए शुरुआती यात्री ट्रैफिक के परिणामों पर आधारित है. इसके अनुसार अटलांटा का हटर्सफील्ड जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बीते साल दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा रहा.

VIDEO : मछली बाज़ार बना IGI का T3 टर्मिनल


इसके अनुसार, 'दिल्ली यात्रियों की संख्या के लिहाज से देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा रहा और बीते साल यहां यात्रियों की संख्या 14.1 प्रतिशत बढ़कर 6.345 करोड़ रही. यह दुनिया का 16वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बन गया.'

(इनपुट : भाषा)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com