रिलायंस जियो को और अधिक इंटरकनेक्शन प्वाइंट उपलब्ध कराएगी आइडिया

रिलायंस जियो को और अधिक इंटरकनेक्शन प्वाइंट उपलब्ध कराएगी आइडिया

खास बातें

  • आइडिया सेल्यूलर ने जियो को 230 प्रतिशत अतिरिक्त इंटरकनेक्शन पर सहमति जताई
  • आइडिया और जियो के बीच अब 2,100 से ज्यादा इंटरकनेक्ट पॉइंट होंगे
  • आइडिया ने कहा कि ग्राहकों को अच्छी सेवा देना 'शीर्ष प्राथमिकता'
नई दिल्ली:

रिलायंस जियो और मौजूदा सेवाप्रदाताओं के बीच पॉइंट ऑफ इंटरकनेक्ट के मुद्दे पर विवाद के बीच आइडिया सेल्यूलर ने जियो को 230 प्रतिशत अतिरिक्त इंटरकनेक्टन सुविधा क्षमता उपलब्ध कराने पर सहमति जताई है.

आइडिया ने बताया कि उसके और जियो के बीच कॉल जुड़ने के लिए अब 2,100 से ज्यादा इंटरकनेक्ट पॉइंट उपलब्ध होंगे. उसने कहा कि 'वह नए सेवाप्रदाता के लिए और क्षमता बढ़ाने में लगी हुई है

ताकि दोनों नेटवर्कों' के बीच कॉलें आसानी से जुड़ सकें.' ट्राई द्वारा अपर्याप्त इंटरकनेक्टिविटी पॉइंट उपलब्ध कराने पर सेवा गुणवत्ता नियमों के उल्लंघन की कार्रवाई करने की चेतावनी दिए जाने के महज एक दिन बाद आइडिया ने एक बयान में कहा कि ग्राहकों को अच्छी गुणवत्ता की सेवा उपलब्ध कराना उसकी 'शीर्ष प्राथमिकता' है.

कंपनी ने कहा कि उसने इस मुद्दे के समाधान के लिए जियो को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है. उसने उसके लिए इंटरकनेक्टिविटी की क्षमता 230 प्रतिशत अतिरिक्त तौर पर बढ़ा दी है. कंपनी ने पहले के 565 इंटरकनेक्ट पॉइंट की संख्या बढ़ाकर 1,865 कर दी है. गौरतलब है कि पॉइंट ऑफ इंटरकनेक्ट के माध्यम से ही एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर आपस में कॉल जुड़ सकती हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com