आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का शुद्ध लाभ एक प्रतिशत घटकर 271 करोड़ रुपये

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पिछले साल की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 273.6 करोड़ रुपये था.

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का शुद्ध लाभ एक प्रतिशत घटकर 271 करोड़ रुपये

आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में एक प्रतिशत घटकर 271 करोड़ रुपये रहा. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पिछले साल की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 273.6 करोड़ रुपये था.

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल राजस्व 18 प्रतिशत बढ़कर 934 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 795 करोड़ रुपये थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पहली तिमाही में कंपनी को 2.1 लाख नए ग्राहक मिले और उसके कुल ग्राहकों की संख्या 93 लाख हो गई.