खास बातें
- ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने कहा है कि 1 अक्टूबर से वह अपने सभी मॉडल के वाहनों में 4,000 से लेकर 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। हालांकि कंपनी ने कुछ दिन पहले पेश कार ग्रैंड आई-10 की कीमत में बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला किया है।
नई दिल्ली: ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने कहा है कि रुपये की विनिमय दर में गिरावट और लागत मूल्य बढ़ने के कारण वह 1 अक्टूबर से अपने सभी वाहनों के दाम में 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी।
हालांकि कंपनी ने कुछ दिन पहले पेश कार ग्रैंड आई-10 की कीमत में बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला किया है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, हम 1 अक्टूबर से अपने सभी मॉडल के वाहनों में 4,000 से लेकर 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेंगे। हालांकि हाल में पेश की गई ह्यूंडई ग्रैंड में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।
कंपनी ने कुछ दिन पहले शुरुआती कीमत में यह कार पेश की है। कीमत बढ़ोतरी का कारण पूछने पर उन्होंने कहा, रुपये की विनिमय दर में गिरावट और मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी से हमारी लागत बढ़ गई है। हमने हमेशा अपने उत्पादों की कीमत कम रखी है, लेकिन अब हमें दाम बढ़ाने पर मजबूर हैं।
उल्लेखनीय है कि कंपनी देश में छोटी कार इयोन से लेकर हाई एंड स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) सांता फे तक की बिक्री कर रही है। जहां इयोन का दाम 2.85 लाख से 3.91 लाख रुपये के बीच है, वहीं सांता फे की कीमत 23.40 लाख से 26.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है।