आर्थिक सुधारों के दम पर साल के अंत तक 30,500 पर पहुंचेगा सेंसेक्स : HSBC का अनुमान

आर्थिक सुधारों के दम पर साल के अंत तक 30,500 पर पहुंचेगा सेंसेक्स : HSBC का अनुमान

प्रतीकात्मक चित्र

मुंबई:

वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी एचएसबीसी ने इस साल दिसंबर अंत तक बीएसई सेंसेक्स 30,500 के स्तर पर पहुंच जाने का अनुमान जताया है. उसने कहा कि नोटबंदी तथा जीएसटी जैसे संरचनात्मक सुधारों से दीर्घकाल में वृद्धि को गति मिलेगी.

इसके अलावा वृद्धि को सार्वजनिक क्षेत्र में ऊंचा निवेश, दिवाला संहिता तथा सब्सिडी के सीधे अंतरण से मदद मिलेगी. एचएसबीसी ग्लोबल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के सीआईओ तुषार प्रधान ने संवाददाताओं से कहा, 'यह संभव है कि भारत सुधार का चुनौतीपूर्ण लेकिन लाभकारी रास्ता अपनाएगा और बेहतर राजकाज, कर राजस्व में वृद्धि तथा व्यापार गतिविधियों के लिये अनुकूल व्यापार माहौल का लाभ उठाएगा...'

भारत की वृद्धि को लेकर भरोसा जताते हुए प्रधान ने कहा, 'एचएसबीसी ने दिसंबर 2017 के अंत तक सेंसेक्स 30,500 पहुंच जाने का लक्ष्य रखा है.' 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 240.85 अंक की बढ़त के साथ 27,140.41 अंक पर बंद हुआ.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com